विनीता द्विवेदी
हिंदी फ़िल्मों
में लगभग सभी तरह के किरदार निभा चुके शाहरूख़ ख़ान अब
स्पाइडरमैन बनना चाहते हैं.
बीबीसी के साथ एक विशेष बातचीत में
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में उन्होंने कई तरह के
चरित्रों को जी लिया है.
अब मैं स्पाइडरमैन जैसा कोई अलग सा काम
करना चाहता हूँ. मेरे बेटे को वो बहुत
पंसद भी है".
लेकिन यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई
में ऐसा प्रयोग संभव है, शाहरुख़ का जवाब है "नहीं".
तो फिर वे अपनी खुद की फ़िल्म नहीं बना
लेते, आखिर वे हिंदी फ़िल्मों के सबसे सफल और धनी अभिनेताओं
में से एक हैं?
इस पर शाहरुख़ का कहना है, "चार-पाँच
साल बाद मैं अपनी फ़िल्म बना कर उसका निर्देशन करूँगा क्योंकि
मैं तब किसी और के हिसाब से काम नहीं करूंगा".
|